Pratik Chauhan. रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे का एक बवाल मचाने वाला कारनामा सामने आया है. आरोप है कि मंत्री के भतीजे ने पेट्रोल पंप में अपने दोस्तों के साथ सुपरवाइजर को साइड में बुलाकर जमकर मारपीट की.

मंत्री के भतीजे और उसके दोस्तों की पिटाई का नतीजा

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि प्रार्थी विनोद दुबे निवासी ग्राम ठेलकी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप ढाबाडीह में सुपरवाइजर का काम करता है. दिनांक 09.08.2025 को रात करीबन 11:00 बजे आरोपी आशीष बघेल अपने कुछ मित्रों के साथ आया और उसे कुछ काम है का बहाना करते हुए सामने ढाबा के पास खड़े ट्रक के पास ले गया. तत्पश्चात आरोपियों द्वारा प्रार्थी को पेट्रोल भरवाने आने पर तुम अपने आप को होशियार समझते हो इस प्रकार की बातें बोलकर गाली गलौज कर जान से मारने की देते हुए, हाथ मुक्का एवं बेल्ट आदि से मारपीट किया गया है। मारपीट करने से दोनों हाथ, पीठ, पैर आदि में चोट लगा है। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 756/2025 धारा 296,351(2),115(2),118(2)3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस के मुताबिक प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए एवं गाली गलौज कर प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का, बेल्ट आदि से मारपीट करना स्वीकार किया गया. कि प्रकरण में तीनों आरोपियों को 12.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है.

सुने क्या कहा पीड़ित ने

चाहे जो भी हो… मैं गलत चीजों का समर्थन नहीं करता: मंत्री टंकराम वर्मा

मीडिया से बातचीत में मंत्री टंकराम वर्मा ने ये तो नहीं स्वीकारा कि आरोपी उनका भतीजा है या नहीं… लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और चाहे जो भी हो नियमों के मुताबिक कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए.

देखें Video क्या कहा मंत्री ने

आरोपियों के नाम

1. कृष्णा वर्मा (मंत्री टंकराम वर्मा के बड़े भाई का बेटा)  उर्फ राजा वर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम चांपा थाना पलारी

2. आशीष बघेल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला

3. भीम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला

क्या कहा कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ?

कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे की असली पहचान छिपाई और मामले में लूट की धारा नहीं लगाई गई, कांग्रेस नेता का ये भी दावा है कि प्रार्थी ने मंत्री के भतीते और उसके दोस्तों पर जमकर मारपीट, मोबाइल और पैसे छिनने का दावा किया है.

क्या कहा पुलिस ने

कांग्रेस का आरोप पुलिस ने अपनी अधिकृत वेबसाइट में छिपाया उक्त मामले का अपराध क्रमांक 756/2025