सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सावन मास के शुक्ल पक्ष में आज नाग पंचमी मनाई जा रही है. भक्त घरों में रहकर नाग देवता की पूजा कर दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण शहर के शिवालय सूने पड़े हैं. इस बार यहां 200 सालों की परंपरा टूट गई है. बता दें कि जिला प्रशासन ने रायपुर शहर में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन किया है. इस कारण मंदिरों में भक्तों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

शिव मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सचिव महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 200 वर्षों की परंपरा टूटी है. वर्तमान में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है, इसलिए हमने मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश भी निषेध कर दिया है.

दुर्भाग्य है कि नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा करने के लिए कोई भी दर्शनार्थी नहीं आए. केवल मंदिर और मंदिर के स्टाफ यहां पर मौजूद है अभी वर्तमान में जो चुनौती है देश को कोरोना वायरस से बचाना है उसके लिए मंदिर समिति भी प्रयास कर रही है.