बरेली नगर निगम बरेली का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. निगम विदेश मंत्रालय और टिबरीनाथ मंदिर को नीलाम करने की तैयारी में है. नगर निगम के टैक्स विभाग ने टैक्स बकायेदारों की एक लिस्ट निकाली है. जिसमें विदेश मंत्रालय और टिबरीनाथ मंदिर का नाम भी शामिल है. नगर निगम के मुताबिक मंदिर पर 1 लाख 76 हजार 837 का टैक्स बकाया है.
इस संबंध में नगर निगम ने शनिवार को विज्ञापन निकाला है. मंदिर की नीलामी को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है.
निगम ने शुक्रवार को जारी विज्ञापन में प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित टिबरीनाथ मंदिर समेत अन्य संपत्तियों की नीलामी का जिक्र किया है. ये सूचना सार्वजनिक होते ही स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में नाराजगी सी फैल गई. लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल को टैक्स विवाद में नीलामी की सूची में डालना आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कदम है.
इसे भी पढ़ें : कोर्ट के अलावा किसी और का सजा देना, खुद में एक गुनाह… UP पुलिस को न्यायालय की फटकार के बाद अखिलेश ने कहा- झूठे एनकाउंटर प्रशासन को भ्रष्ट करते हैं
इतना ही नहीं, मंदिर से ज्यादा चौंकाने वाला मामला ये है कि नगर निगम की नीलामी सूची में विदेश मंत्रालय से जुड़ी एक संपत्ति का नाम भी शामिल है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि नगर निगम की ओर से इस पर अभी तक कोई विस्तृत सफाई सामने नहीं आई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


