सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। विकसित भारत (नमो एप) के एंबेसडर नितेश साहू नमो एप के प्रमोशन के लिए हैश टैंग #NaMoForNitesh चला रहे हैं, जो आज ट्विटर ट्रेडिंग में टॉप पर चल रहा है. अब तक 1700 लोग ट्वीट कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : पाॅवर सेंटर : किस्सा ए बंगला.. लाॅटरी..बाबा की शरण..निशाने पर ‘कलेक्टर’..नियुक्ति पर नाराज..ढाबा में बवाल..- आशीष तिवारी
गौरतलब है कि नितेश साहू नमो एप के प्रमोशन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं. इस कड़ी में आज #NamoForNitesh ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. नितेश साहू लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ने के लिए और मोदी सरकार की उपल्बधियों को पहुंचाने के लिए अब तक नमो एप पर 62,000 लोगों को जोड चुके हैं. इनके प्रयासों का ही नतीजा है कि प्रधानमंत्री के ऑफिशियल वेबसाइट narendramodi.in और NamoApp पर सराहा जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : बढ़ते कदम… अंतरराष्ट्रीय पटरियों पर दौड़ेंगी भारत की ‘वंदे भारत’ ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा
नितेश साहू ने नमो एप में 100 दिन का एंबेसडर टॉस्क चुना है, जिसकी सभी गतिविधियों को नितेश कर रहे हैं, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के यश और सम्मान में वृद्धि के लिए विभिन्न आयोजन कर रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से वाल पेंटिंग, नमो मैजिक शो, नमो यूथ फेस्ट, चाय पे चर्चा, मोदी सरकार की योजनाएं पर अकादमिक परिचर्चा इत्यादि शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक