नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जन-जाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय सोमवार को उस वक्त बाल-बाल बचे जब उनके दफ्तर स्थित बिल्डिंग में आग लग गई। मामला दिल्ली के लोकनायक भवन का है, बहुमंजिला इस इमारत में आज आग लग गई।

इमारत में देश की प्रमुख सरकारी एजेंसियों के ऑफिस हैं। जिनमें आयकर, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और राष्ट्रीय अनुसूचित जन-जाति आयोग का भी दफ्तर है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह आग लगी उस वक्त नंद कुमार साय अपने कार्यालय में मौजूद थे। जिसके बाद न सिर्फ वो बाहर निकले बल्कि बाकि लोगों को भी बिल्डिंग से बाहर निकलवाया।

आग लगने के बाद मौके पर 2 दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची थी, जिन्होंने बिल्डिंग में मौजूद लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि आग 4 बजे के आस-पास लगी थी।

नंद कुमार साय ने लल्लूराम डॉट कॉम से बात-चीत में बताया कि आग बहुत ही ज्यादा भयंकर थी। तीन घंटे बाद देर शाम तक बिल्डिंग से धुआं निकलते रहा। उन्होंने आग के पीछे शार्ट सर्किट होने का अंदेशा जताया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सही वजह का खुलासा हो सकेगा।