जशपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग केअध्यक्ष नंदकुमार साय ने आज अपने खेतों में हल चलाए और बीज डाले. नंदकुमार साय आज अपने गृहग्राम भगोरा में थे. यह जशपुर जिले में स्थित है


तस्वीरों में नंदकुमार साय धोती और बनियान पहना है और गले में गमछा लपेटा हुआ है. नंदकुमार साय बैलों से जुताई कर रहे हैं.