NEET Paper Leak: मेडिकल कोर्सेज के दाखिले के लिए करवाई जाने वाली नीट परीक्षा (neet exam) को लेकर देश में काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। नीट पेपर लीक में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच टीम ने शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट और सबूत नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि EOU ने अपनी जांच रिपोर्ट में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक होने की जानकारी दी है।
वहीं बिहार पुलिस नए सुराग जुटाने के लिए गिरफ्तार 13 आरोपियों का नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की मांग शिक्षा मंत्रालय से करेगी। जांच में टीम को फ्लैट से जला हुआ नीट पेपर मिला था। एनटीए ने जले हुए पेपर का मिलान करने के लिए मूल पेपर जांच टीम को दे दिया है।
सूत्रों से मिली जानतकारी के मुताबिक जिस बुकलेट नंबर (6136488) का पेपर पटना में माफिया के वॉट्सऐप पर आया था, वो बुकलेट ओएसिस स्कूल को मिला था। बुकलेट जिस बक्से में स्कूल पहुंचा था, उससे भी छेड़छाड़ हुई है। जांच एजेंसी पता लगा रही है कि प्रश्न पत्र वेयर हाउस से बैंक आने के दौरान या बैंक से परीक्षा केंद्र पहुंचने के बीच उड़ाया गया।फिलहाल 8 जुलाई को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसलिए अधिकारी मौन हैं।
…तो क्या गांधी मुक्त हो गई है BJP!
झारखंड से 6 और महाराष्ट्र से 2 और गिरफ्तार
इस बीच, नीट पर्चा लीक बिहार पुलिस की जांच टीम ने झारखंड के देवघर में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में चिंटू कुमार भी है, जो मुख्य मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का रिश्तेदार है। जांच टीम सभी को पटना ले गई है। उधर, महाराष्ट्र के लातूर से नांदेड़ एटीएस ने जिला परिषद के दो शिक्षकों संजय जाधव और जलील उमर खान को गिरफ्तार किया है।दोनों के नीट पर्चा लीक मामले में शामिल होने का संदेह है। मामले में बिहार से 13, झारखंड से 6, महाराष्ट्र से 2 और गुजरात से 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
EOU की रिपोर्ट में क्या-क्या है
NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही EOU ने शिक्षा मंत्रायलय को जो रिपोर्ट सौंपी है। उसमें जलाए गए NEET-UG प्रश्न पत्र-बुकलेट को नंबर के साथ रिपोर्ट में रखा गया है। अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र, पेपर लीक माफिया ने जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया और उसे बाद में फॉर्मेट कर दिया गया, पैसे के लेनदेन को लेकर मिले सबूत और उन सभी लोकेशन के बारे में भी जानकारी रिपोर्ट में दी गई जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और जवाब मुहैया कराए गए थे। NEET के मूल प्रश्न पत्र और जो जवाब वाले दस्तावेज मिले उनके मिलान को सही पाने का दावा है। EOU की रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय करेगा।
Paper Leak Law : देश में लागू हुआ एंटी पेपर लीक कानून, 10 साल की सजा और 1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान
तेजस्वी यादव के PS प्रीतम कुमार से पूछताछ करेगी ईओयू
NEET पेपर लीक मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के निजी सचिव प्रीतम कुमार यादव (Pritam Kumar Yadav) की भूमिका पर सवाल उठने पर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। मामले में तेजस्वी यादव के PS प्रीतम यादव से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पूछताछ कर सकती है।
दरअसल उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि जिस सरकारी गेस्ट हाउस (एचएचआईवी ) में छात्रों को ठहराया गया था, उसे तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार यादव ने बुक कराया था। इसी निरीक्षण भवन में जेल में बंद निलंबित जेई सिकंदर यादवेंदु ने अपनी सरहज रानी कुमारी और रानी के बेटे अनुराग को ठहराया था। सिकंदर यादवेंदु, अनुराग का फूफा है।अब जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) प्रीतम कुमार से पूछताछ करने जा रही है।
स्मृति ईरानी समेत इन पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश
प्रीतम, सिकंदर और अनुराग… आपस में हैं रिश्तेदार
सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है। उसने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस के रूम बुक कराए थे। पुलिस अनुराग और सिकंदर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि सिकंदर पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है। उसने ही गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को रखवाने और गैंग की मदद से पेपर रटवाने का प्लान बनाया था। अनुराग ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि सिकंदर उसके फूफा हैं। वो ही गेस्ट हाउस लेकर पहुंचे थे और वहां रात भर पेपर रटवाया गया। सिंकदर और अनुराग ने अपने कुबूलनामे में कहा, पेपरलीक केस के आरोपी अमित कुमार आनंद और नीतीश कुमार ने मुझसे कहा था कि हम लोग NEET, BPSC और UPSC के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराते हैं और परीक्षार्थियों को रटवाते हैं।
अब तक कुल 14 गिरफ्तार
बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मामले की जांच कर रही अपराध इकाई ने 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिलने की आशंका जताई है। वहीं इस परीक्षा को लगातार रद्द करने की मांग हो रही है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का कहना है कि बड़े पैमाने पर नीट यूजी परीक्षा में धांधली हुई है। इसलिए एग्जाम का आयोजन फिर से किया जाना चाहिए।
ये खबरें भी पढ़ेः-
NEET पेपर लीक मामले में EOU ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, हुए कई खुलासे
NEET पेपर लीक के पीछे ‘सॉल्वर गैंग’, पुलिस ने मास्टरमाइंड रवि अत्री को किया गिरफ्तार…
UGC-NET परीक्षा हुआ रद्द, अब तेरा क्या होगा NEET?
NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा
NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक
NEET पेपर लीक की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका
NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
NEET परीक्षा दोबारा कराने के लिए SC में याचिका दायर
NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…
NEET Exam Results : 1,600 छात्रों की शिकायतों का विश्लेषण करेगी उच्चस्तरीय समिति
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक