अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी रहे नरेंद्र सलूजा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. अब कांग्रेस का दावा कर रही है कि 13 नवंबर को ही सलूजा पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे. जिस पर बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पत्र आज ही निकाला है, लेकिन तारीख उसमें पुरानी डाली गई है.
नरेंद्र सलूजा के इस्तीफ़े के बाद एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसे कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया है. 13 नवंबर 2022 का पत्र बताया जा रहा है. पत्र में नरेंद्र सलूजा को निष्कासित करने के बात लिखी गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. पार्टी की तरफ़ से पत्र में अनुशासनहीनता की बात लिखी गई है. पिछले पांच साल से कमलनाथ के सबसे करीबी रहे सलूजा को कांग्रेस सरकार के दौरान कमलनाथ ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी थी. सोशल मीडिया से लेकर कमलनाथ के कई और राजनीतिक मामले भी हैंडल करते थे.
कांग्रेस के पत्र और आरोपों पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार
नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने पत्र आज ही निकाला है, पर तारीख उसमें पुरानी डाली है. मुझे अगर 15 दिन पहले निकाला था, तो अब तक पत्र बाहर क्यों नहीं आया. लगातार सूचना और बैठकों के आमंत्रण अब तक मेरे पास क्यों आ रहे हैं. अब तक PCC में तो मेरे कमरे में नाम पट्टी क्यों लगी हुई है. अगर ऐसा ही था तो कमलनाथ और कांग्रेस मीडिया विभाग मुझे फ़ॉलो क्यों कर रहा था. कांग्रेस को कम से कम सच्चाई से भरी बातें करनी चाहिए.
सलूजा का बीजेपी से था प्रेम- कांग्रेस
नरेंद्र सलूजा पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बीजेपी के लिए काम करने के सबूत है. कांग्रेस में रहकर सलूजा का बीजेपी से प्रेम था. नरेंद्र सलूजा की माफी मांगकर पार्टी में 3 महीने पहले वापसी हुई थी. नरेंद्र सलूजा को पहले ही पार्टी से बर्खास्त किया जा चुका है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक