जबलपुर। नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर ग्वारीघाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 4 बजे से घाटों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया था।

श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सभी घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवानों और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन और कोरोना के मद्देनजर इस दफा भंडारों पर रोक लगाई गई है। सार्वजनिक तौर पर भंडारा करने की बजाय भक्तों को पैकटों में प्रसाद दिया जाएगा। इसके साथ ही घाटों पर डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल दो साउंड बॉक्स चलाने की अनुमति दी गई है।