पप्पू खान, पिपरिया। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी (Pachmarhi) आने वाले पर्यटकों (Tourists) के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पचमढ़ी में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धूपगढ़ (Dhupgarh) 15 दिन के लिए प्रवेश बंद रहेगा। वर्षों से धूपगढ़ खस्ता हाल सड़कों से जूझ रहा था। इन रास्तों की मरम्मत करने के लिए प्रबंधन ने बंद करने का फैसला लिया है।
इस फैसले के बाद सैलानी 15 दिनों तक धूपगढ़ का दीदार नहीं कर सकेंगे। सतपुड़ा टाइगर रिर्जव (Satpura Tiger Reserve Management) के अधिकारियों के मुताबिक पचमढ़ी से धूपगढ़ मार्ग पर मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। इस वजह से उस रास्ते से वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इस प्वाइंट को 15 दिन बाद यानी 1 मई 2023 से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे ऊंची चोटी, हिल स्टेशन (hill station) पचमढ़ी पर्यटकों को खूब भाती है। पचमढ़ी अभ्यारण के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धूपगढ़ समुद्र सतह से 4429 फीट की ऊंचाई पर है। यहीं वजह है कि हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक