इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में एक ग्रामीण बंदूक लेकर शिकार करने के लिए घुसा। जंगलों में बाघ गणना के लिए लगाए गए कैमरे में वह कैद हो गया। फुटेज सामने आते ही प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेजा गया।

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर एक ग्रामीण बंदूक के साथ जंगल में घुस गया। तवा बफर रेंज में शिकार के उद्देश्य से बिना लाइसेंसी बंदूक लेकर घूम रहे इस युवक की तस्वीर बाघ गणना 2026 के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप में कैद हो गई। टीम ने फुटेज के आधार पर आरोपी कल्याण मवासी (निवासी कुकरपानी, जिला छिंदवाड़ा) की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया और बैतूल न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: संजय टाइगर रिजर्व में सर्वे: शाकाहारी-मांसाहारी वन्य प्राणियों का आकलन, सर्वेक्षण में सामने आई ये खुशी की बात

आपको बता दें कि एसटीआर के डिवीजन ऑफिस में बाघ और वन्य प्राणियों के फुटेज देखने वाली टीम की नजर बंदूक थामे युवक पर पड़ी। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम खुद तवा बफर के निशान बीट स्थित उस घटनास्थल पर पहुंचीं। जहां के कैमरे में संदिग्ध दिखा था। टीम ने फुटेज के आधार पर युवक की जानकारी जुटाई और उसकी पहचान की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें: कैमरा देखते ही थम गया बाघिन के साथ घूम रहा शावक, देने लगा पोज! कान्हा नेशनल पार्क का Video देख रोमांचित हो उठेंगे आप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H