राकेश चतुर्देवी, भोपाल। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर (स्कूल) के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय बाल आयोग ने मामले को संज्ञान में लेकर डीजीपी विवेक जौहरी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

इसे भी पढ़ेः राजा मिहिर भोज की प्रतिमा विवाद मामले में 35 आरोपी भेजे गए जेल, जानिए क्या है पूरा मामला…

दरअसल, दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने राष्ट्रीय बाल आयोग ने शिकायत की है. शिकायत में छात्रों में कहा है कि दिग्विजय सिंह के इस बयान से हम सभी को बेहद अघात लगा है. हमारी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. शिकायत पत्र में बच्चों ने कहा कि हमारे साथ आस-पास के बच्चे खेलने, मेल-जोल करने में हिचकिचा रहे हैं और हमें दंगाई कह कर चिढ़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 से 70 उपद्रवियों पर हुआ मामला दर्ज

मामले को संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल आयोग ने पत्र लिखते हुए सात दिनों के अंदर कार्रवाई कर जांच प्रतिवेदन की मांग की है. आयोग ने ये भी कहा कि शिकायत करने वालों बच्चों की पहचान गोपनीय रखी जाए.

इसे भी पढ़ेः अनोखी प्रेम कहानीः कोरोना ने पत्नी को छीना तो पति ने बना दिया मंदिर, परिवार सुबह-शाम रोज करते हैं पूजा

बता दें कि बीते दिनों दिग्‍विजय सिंह ने कहा था कि ”सरस्वती शिशु मंदिर बचपन से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोतें है. वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ता है, सांप्रदायिक कटुता पैदा करता है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं.