राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान को संभाल लिया है. इसी बीच 17 और 18 फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन की दिल्ली में बैठक होने जा रही है. बैठक भारत मंडपम में होगी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे.

राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम मोहन रहेंगे मौजूद

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे. जहां लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी समिति, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, विधायक, एमएलसी और पूर्व सांसद भी मौजूद रहेंगे.

यह सरासर धोखा है: लाडली बहना योजना में 3000 देने की बात नहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर कमलनाथ बोले- जनता के साथ खुली बेईमानी

निकाय अध्यक्ष भी होंगे शामिल

इसके अलावा इस अधिवेशन में मोर्चा के राष्ट्रीय, राज्य पदाधिकारी, कोर, अनुशासन, वित्त समिति के सदस्य, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, नगरीय निकाय अध्यक्ष, जिला और जनपदों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

राष्ट्रीय अधिवेशन में सरकार की उपलब्धियों पर आएगा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रस्ताव आएंगा. जिसमें मुख्य तौर पर राम मंदिर और धारा 370 पर धन्यवाद प्रस्ताव आएगा. अधिवेशन को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. बताया जा रहा है कि समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H