दिल्ली. राष्ट्रीय स्तर के पूर्व स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) विजेता पहलवान मनजीत को डकैती और अवैध शराब की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि स्पेशल स्टाफ ने कौशल गैंग के सक्रिय सदस्य मनजीत को 24 मई को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया. उसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और चोरी के मोबाइल बरामद किये गए. मनजीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिकन पॉप सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सीक्रेट शादी, 11 दिन बाद शेयर किया फोटो…

डीसीपी ने बताया कि मनजीत ने स्कूल के दिनों से पहलवानी शुरू की थी और 2010 में उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती इवेंट के 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि, इसके बाद वह गलत संगती में चले गए और अपराध में शामिल हो गए. डीसीपी ने आगे कहा, “पहलवान मनजीत ने अपने सहायकों के साथ 2012 में हरियाणा से एक गाड़ी चोरी की थी और वह पहली बार 2013 में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे 2019 में पकड़ा गया.”

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में आएगी ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren, अगले हफ्ते सामने आएगी…

मीणा ने बताया कि मनजीत भोंदसी जेल में कौशल गैंग के संपर्क में आया और इसका हिस्सा बन गया. फरवरी 2021 में जेल से रिहा होने के बाद मनजीत ने हरियाणा से दिल्ली तक अवैध शराब बेचने का काम शुरू कर दिया था.