यत्नेश सेन,देपालपुर(इंदौर)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आज आयोजन हुआ। लोक अदालत को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे है और कई परिवार को इस अदालत का हमेशा इंतजार रहता है। क्योंकि इस अदालत (Court) के दिन आपसी राजीनामा, लड़ाई-झगड़े, चेक अनादर, बैंकों की ऋण वसूली, नगर परिषद के जलकर व सम्पति कर में शत प्रतिशत टेक्स की छूट सहित कई मामले निपटते है।
इसी कड़ी में लोक अदालत एक परिवार के जीवन में खुशियां लेकर आया। विगत कई वर्षों से पति-पत्नी दूर रहकर अदालत में केस लड़ रहे थे। लेकिन न्यायाधीश गण व वकीलों की समझाइश से धर्मेंद्र निवासी खंडवा, पूजा खजराया दोनों एक बार फिर एक दूजे के हो गए हैं। इस दौरान प्रथम व्यवहार दंडाधिकारी रूपल गुप्ता न्यायाधीश के समक्ष प्रकरण विचाराधीन था। जिसके चलते नेशनल लोक अदालत में निराकरण हुआ। जहां दोनों ही पति पत्नी को पुनः एक बार साथ भेजा गया।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश निलेश कुमार यादव, न्यायाधीश सृष्टि चौरसिया न्यायाधीश दानिश अली एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे। जहां दोनों ही पति-पत्नी ने कोर्ट में एक दूसरे को पुष्प माला पहनाकर अपनाया। वहीं मौजूद अधिवक्ताओं ने दोनों पति-पत्नी को शुभकामनाएं दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक