कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत 9 दिसंबर यानी आज है। यह सुबह 10:30 बजे से आयोजित की गई है। इसमें विभागों के साथ अलग-अलग मामले समझौते से सुलझाए जाएंगे। इसके साथ ही चेक बाउंस, लंबित राजीनामा, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना क्लेम अपील सहित अन्य मामलों का भी समाधान होगा।

Air Pollution: नहीं सुधरी ग्वालियर की आबोहवा, घातक स्तर तक पहुंचा AQI लेवल

नेशनल लोक अदालत सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकरण जैसे राजीनामा निराकरण, नगर पालिका के जलकर के प्रकरण, बैंक वसूली, विद्युत मंडल,आदि के प्रकरणों का निराकरण कर आपसी रजामंदी जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत में एमएसीटी यानी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, श्रम विवाद, पानी का बिल संबंधी प्रकरण को एक स्थान पर ही सुलझाया जा सकेगा। बतादें कि, इससे आम लोगों और विभागों को राहत मिलेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus