National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (20 नवंबर 2025) की खबरों में राहुल गांधी के खिलाफ 272 रिटायर्ड जजों-अफसरों का ओपन लेटर, बंगाल में SIR ने निकाली BLO की जान, अनिल अंबानी के ग्रुप की 1,400 करोड़ की संपत्तियां सीज, अमेरिका ने पहलगाम अटैक को माना विद्रोही हमला, बिल पास करने पर टाइम लिमिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला प्रमुख रहा।

1 राहुल गांधी के खिलाफ 272 रिटायर्ड जजों-अफसरों का ओपन लेटर

272 Judges And Bureaucrats Write Open Letter Against Rahul Gandhi: वोट चोरी (vote chori) को लेकर चुनाव आयोग (election Commission) और राहुल गांधी के बीच वार-प्रतिवार जारी है। चुनाव आयोग पर लग रहे वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी के खिलाफ 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने ओपन लेटर जारी किया है। इसमें लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आलोचना की गई है। लेटर में 16 पूर्व जज, 123 सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट (14 पूर्व राजदूत सहित) और 133 रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के सिग्नेचर हैं।

पढ़े पूरी खबर…

2 बंगाल में SIR ने निकाली BLO की जान

पश्चिम बंगाल सहित देश के नौ राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का (SIR) काम शुरू हो गया है. बीजेपी शासित राज्यों में तो इसका खूब स्वागत हो रहा है लेकिन गैर बीजेपी खासकर बंगाल में SIR के खिलाफ भरपूर विरोध हो रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका लगातार विरोध कर रहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि, SIR से पश्चिम बंगाल में जितनी दहशत और खौफ है, कि इस प्रक्रिया से डरकर अबतक 28 लोगो ने जान दे दी है.

पढ़े पूरी खबर…

3 अनिल अंबानी के ग्रुप की 1,400 करोड़ की संपत्तियां सीज

ED Seizes Anil Ambani Assets: नई दिल्ली. अनिल अंबानी के Anil Dhirubhai Ambani Group (ADAG) ग्रुप पर एक बार फिर ED की कार्रवाई हुई है. इस बार एजेंसी ने करीब 1,400 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये जमीनें और इमारतें नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर जैसे शहरों में हैं.

पढ़े पूरी खबर…

4 अमेरिका ने पहलगाम अटैक को माना विद्रोही हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां कई मौकों पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का श्रेय लिया है, वहीं अब उनके देश की एक प्रमुख आयोग की रिपोर्ट ने इस मामले पर एक बड़ा और विवादास्पद दावा किया है। हाल ही में जारी एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चार दिनों के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इसके अलावा, रिपोर्ट में पहलगाम हमले को आतंकवादी हमला नहीं माना गया है, बल्कि इसे एक विद्रोही हमला करार दिया गया है।

पढ़े पूरी खबर…

5 बिल पास करने पर टाइम लिमिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Supreme Court Hearing On Deadline For Governor and President: राष्ट्रपति और राज्यपाल के लिए विधेयकों पर मंजूरी की समयसीमा तय करने पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। देश के शीर्ष न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि अदालतें राज्यपाल और राष्ट्रपति को समयसीमा में नहीं बांध सकती। लेकिन बिल पर बिना कारण देरी होगी तो दखल देंगे। कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि गवर्नरों के पास विधानसभाओं से पास बिलों (विधेयकों) पर रोक लगाने की पूरी पावर है। इससे पहले बेंच ने 10 दिन मामला सुनने के बाद 11 सितंबर को इस पर अपनी राय सुरक्षित रख ली थी।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

कश्मीर टाइम्स के ऑफिस में जांच एजेंसी की रेड: Raids In Kashmir Times office: जम्मू-कश्मीर में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस में रेड पड़ी है। रेड में AK-47 की गोलियां, पिस्टल और ग्रेनेड का लिवर बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर की स्टेट इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (SIA) ने ये छापा मारा है। एजेंसी के अनुसार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और आतंकवादी विचारधाराओं का समर्थन करने के आरोप में कश्मीर टाइम्स अखबार के जम्मू स्थित मुख्य कार्यालय पर छापा मारा गाय़ा है।

पढ़े पूरी खबर…

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दुश्मनी खत्म हुई!: Elon Musk X Post Thanks Donald Trump: टेस्ला के मालिक एलन मस्क का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया गया X पोस्ट फिर चर्चाओं के केंद्र बिंदू में आ गया है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के सम्मान में आयोजित स्टेट डिनर में ट्रंप ने एलन मस्क को भी बुलाया। टेस्ला के मालिक एलन मस्क पहुंचे भी। इसके बाद ट्रंप ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) और डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी फोटो एक्स पर शेयर करते हुए ‘Thank You’ लिखा। इसके बाद उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

पढ़े पूरी खबर…

भारत-अमेरिका के बीच 93 मिलियन डॉलर की मेगा डिफेंस डील: India-US Approves 93 Million Dollar Defence Deal: भारत-अमेरिका के बीच 93 मिलियन डॉलर की मेगा डिफेंस डील हुई है। इस डील को मंजूरी मिलने ते बाद भारत को अमेरिका से खतरनाक हथियार बेचेगा। इस मंजूरी के तहत भारत को 100 FGM-148 जेवलिन मिसाइलें, 25 हल्की कमांड लॉन्च यूनिट्स और 216 एक्सकैलिबर आर्टिलरी राउंड्स मिलेंगे। यह सौदा भारत की रक्षा क्षमता और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करेगा।

पढ़े पूरी खबर…

ट्रंप ने फिर किया भारत-PAK युद्ध रुकवाने का दावा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का अपना दावा दोहराया है. ट्रंप ने कहा कि बीते मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ संघर्ष युद्ध (India-Pakistan War) की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने दोनों ही देशों को भारी टैरिफ लगाने की धमकी देकर शांत करा दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में ये भी बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान को 350% का हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.

पढ़े पूरी खबर…

सबसे अनुभवी ‘विराट’ को मिलेगा नया घर: भारत के कुल 13 गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने वाले भारतीय सेना के सबसे उम्रदराज घोड़े ‘विराट’ को बुधवार को उसका मालिक मिल गया है। राष्ट्रपति के अंगरक्षक ने औपचारिक रूप से विराट को गोद ले लिया है। विराट को 2022 में 73वें गणतंत्र दिवस परेड के बाद रिटायर कर दिया गया था। विराट भारतीय सेना का सबसे उम्रदराज घोड़ा है, उसने अब तक गणतंत्र दिवस परेड में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है।

पढ़े पूरी खबर…

अल फलाह यूनिवर्सिटी में MBBS की सभी सीटें फुल: Al Falah University: फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. लाल किला बम धमाके की जांच के बीच अल फलाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सभी सीटें भर गई हैं. अल फलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली में हुए लाल किला विस्फोट (Red Fort Blast) मामले की जांच के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की गहन निगरानी के दायरे में है. जांच में सामने आया है कि इस विस्फोट के मुख्य संदिग्धों में यूनिवर्सिटी के कुछ फैकल्टी सदस्य और छात्र भी शामिल थे.

पढ़े पूरी खबर…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक