नई दिल्ली. भारत इस समय कोरोना संकट के दौरान दुनिया के कई देशों को वैक्सीन पहुंचा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि भारत सरकार ने कई देशों को कोवैक्सीन वैक्सीन देने की बात कही थी मगर कई देश मुफ्त में भी इस वैक्सीन को नहीं ले रहे हैं.

भारत ने कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे सात देशों को सहायता के तौर पर ‘कोवैक्सीन’ की 8.1 लाख खुराक देने की बात कही थी. हालांकि अब तक सिर्फ म्यांमार ने ही 2 लाख खुराक खरीदी है. बता दें कोवैक्सीन को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बनाई है.

नहीं दिख रहा विश्वास

भारत सरकार ने अभी तक लगभग 64.7 लाख कोरोना की वैक्सीन सद्भावना के तौर पर दुनिया के दूसरे देशों को दी है. मगर इनमें भारत सरकार की कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का हिस्सा मात्र 2 लाख है और सारी वैक्सीन भारत में बने सीरम इंस्टीट्यूट के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित की गई कोविशील्ड की दी गई हैं. दुनिया के अधिकांश देशों ने कोवैक्सीन को लेने से मना कर दिया है. दरअसल अभी तक कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल के रिजल्ट सामने नहीं आए हैं इसलिए दुनिया में इस वैक्सीन को कोई मुफ्त में भी नहीं ले रहा है.