कोयला के अवैध खनन को लेकर पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी  के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी  जांच के शिकंजे में आ गए हैं.

कोल केस में जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम उनके घर पर सम्मन दिया. इस सम्मन को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा नरुला ने रिसीव किया. सीबीआई ने उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है.

आरोप है कि इस घोटाले में शामिल लोगों ने अवैध रूप से कई हजार करोड़ रुपये के कोयले का खनन करके उसे ब्लैक मार्केट में बेचा.

इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. इस मामले में सीबीआई ने दिसंबर के शुरुआती हफ्तों में कोलकाता के सीए गणेश बगारिया के दफ्तर में भी छापा मारा था.

बीजेपी इस मामले को लेकर TMC को लगातार घेरती रही है. बीजेपी का आरोप है कि इस घोटाले का सबसे बड़ा फायदा अभिषेक बनर्जी को हुआ है.

शुक्रवार को 13 ठिकानों पर मारा था छापा

कोयला घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को चार जिलों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने पुरुलिया, बंकुरा, प बर्धमान और कोलकाता में छापमारी की थी. इसके दो दिन बाद अब सीबीआई टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची है.