आचार्य ने कहा, ‘राजनीति भारत के भविष्य से जुड़ी है, कुछ समझ होनी चाहिए. यह राहुल गांधी की बड़ी सोच है कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को सम्मान दिया लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा को भी पार्टी को सम्मान देना चाहिए.’

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए और पटना साहिब लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है. आचार्य ने शत्रुघ्न पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘पार्टी धर्म’ का पालन नहीं किया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आचार्य ने कहा, ‘राहुल जी ने शत्रुघ्न जी का रोड शो ‘पार्टी धर्म’ का पालन किया, लेकिन शत्रुघ्न जी ने पार्टी धर्म का पालन नहीं किया. वह राजनीति को बहुत हल्का समझ रहे हैं.’

आचार्य ने कहा, ‘राजनीति भारत के भविष्य से जुड़ी है, कुछ समझ होनी चाहिए. यह राहुल गांधी की बड़ी सोच है कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को सम्मान दिया लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा को भी पार्टी को सम्मान देना चाहिए.’ बता दें कि लखनऊ से कृष्णम के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को टिकट दिया है. इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी धर्म निभाने की नसीहत दी. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न सिन्हा पर राजनीति को हल्के में लेने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए यहां तक कह डाला कि राजनीति कोई ड्रामा या स्क्रिप्ट नहीं है, जहां पर दिन में डॉक्टर का रोल कर लिया और शाम को शराबी का.’

रोड शो पर भड़के थे प्रमोद

इससे पहले शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा 18 अप्रैल को नामांकन के बाद लखनऊ में रोड शो किया. इस दौरान पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि मेरा शत्रुघ्न सिन्हा से कहना है कि वो पार्टी धर्म निभाएं और मेरे लिए चुनाव प्रचार करें.