रायपुर. भोजपुरी की एक कहावत के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि विषक्ष के लोग ”ना खेलब ना खेले देब, खेलवे बिगाड़ब”. जैसे है, यानी न खेलेंगे, न खेलने देंगे और खेल भी बिगाड़ेंगे.

अब विस्तार से समझते है कि पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा. लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार के पुराने बयानों को सहारा लेकर घेरा.

पीएम मोदी ने शरद पवारों के उन बयानों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने एपीएमसी ऐक्ट में बदलाव और प्राइवेट मंडियों का समर्थन किया था.

पीएम मोदी ने कहा, ”यह भी कहा कि विपक्षी दलों की सरकारें भी जिन राज्यों में हैं वहां कुछ ना कुछ रिफॉर्म किए हैं. उन्होंने कहा कि हम तो वो हैं, जिन्होंने 1500 सौ कानून खत्म किए हैं. हम तो प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स में विश्वास करते हैं.

विस्तार से सुने, पीएम मोदी ने क्या कहा

Click: पीएम मोदी ने ईजाद किया नया शब्द, इंटरनेट में तेजी से हो रहा ट्रेंड…

पढ़े पूरी खबरः इस बच्ची को लगने वाला है 10 करोड़ का इंजेक्शन, मोदी ने घटाया 6 करोड़ का टैक्स