रायपुर। छत्तीसगढ़ की अनोखी आदिवासी संस्कृति और लोककला को राष्ट्रीय पहचान देने राज्य सरकार बड़ा आयोजन करने जा रही है. इसी साल दिसंबर महीने में प्रदेश में ‘नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2019’ का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए अंर्तविभागीय समिति की होने वाली बैठक की तारीख और समय में बदलाव किया गया है. अब आज यानी 11 अक्टूबर को शाम 4 बजे मुख्य सचिव के प्रतिकक्ष क्रमांक एस-14-23 में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में अंर्तविभागीय समिति की बैठक होगी. पहले यह बैठक 9 अक्टूबर को 3:30 बजे मुख्य सचिव के कार्यालय में आयोजित की गई थी. संस्कृति विभाग सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी से यह आदेश जारी किया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह का आयोजन करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस कार्यक्रम से सरकार जनजातीय और लोक नृत्यों को राष्ट्रय स्तर का मंच देने की कोशिश कर रही है. साथ ही इस तरह के आयोजन से राज्य में पर्यटन व्यवस्था बेहतर करने की भी योजना सरकार की है. नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की तरह ही इसी तरह छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की फायनल प्रतियोगिताएं 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित करने की योजना है. वहीं खेल महोत्सव की राज्य स्तरीय स्पर्धाएं राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित होंगी. समापन कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को होगा. जिला स्तर पर चयनित दल राज्य स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त दलों को आकर्षक पुरस्कार के साथ ही शामिल सभी दलों को सांत्वना पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.