नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में है. इस बार खबर ये है कि वे जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते है.
मां सीता के चरित्र पर अश्लील टिप्पणी… #BoycottGoAir जमकर हो रहा ट्रेंड
लेकिन अकसर अपने विवादित बयानों से छाए रहने वाले सिद्धू ने इस बार कोई विवादित बयान नहीं दिया. बल्कि उनके आप से जुड़ने की सुर्खियां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद बनी.दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल ने न्यूज18 इंडिया के कॉनक्लेव में ये कहकर सबको चौंका दिया कि अगर सिद्धू उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो वो उनका स्वागत करेंगे, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये होने लगी कि सिद्धू, कांग्रेस का साथ छोड़कर आप पार्टी जाने वाले हैं.
मां सीता के चरित्र पर अश्लील टिप्पणी… #BoycottGoAir जमकर हो रहा ट्रेंड
केजरीवाल ने सिद्धू के बारे में दिया बड़ा बयान केजरीवाल से सिद्धू के बारे में पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी में उनके शामिल होने की बात चल रही है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में उनका स्वागत है’, सीएम केजरीवाल से ये भी पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी की तरफ से सिद्धू से किसी ने बातचीत की है? तो केजरीवाल ने इस बारे में गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संकट के दौर में अगर किसी नेता से राजनीति के मुद्दे पर सवाल पूछे जाएं तो वो कुछ नहीं बताते.
रायपुर नगर निगम के इस जोन कमिश्नर का हुआ स्टिंग ऑपरेशन, देखिए Video