रायपुर। नवा रायपुर बसाने के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने खेत-खलिहानों का अधिग्रहण किया था, जिसका मुआवजा आज तक अनेक किसानों को नहीं मिला है, वहीं जमीन के बदले नौकरी का वादा भी आज तक अधूरा है. इस पर नवा रायपुर में किसानों और जनप्रतिनिधियों ने आम सभा का आयोजन किया.

आम सभा में किसान नेता रूपन चन्द्राकर ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में नया रायपुर क्षेत्र में जनप्रतिनिधि है उनकासम्मान कर नए सिरे से जो 13 सूत्री जो मांगे थी. उनको अब 8 सूत्री में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हमारे क्षेत्र विधायक, मंत्री को हमने 190 पृष्ठ का साक्ष्य दे चुके हैं, लेकिन आज तक हमें न्याय नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार के मुखिया सत्ता परिवर्तन के पहले स्वयं समर्थन करते थे. हमारे सभी आंदोलन में साथ रहे और आज हमसे बात करने से कतरा रहे हैं. हम अपने हक के लिए न कल चुप थे और ना आज चुप रहेंगे.