पी रंजनदास, बीजापुर। जिले में बुधवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत होने की खबर है. मृत ग्रामीण का नाम पुनेम लखमू बताया जा रहा है. गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने लखमू को मारा है. हालांकि, पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत होने की जानकारी न होने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं. भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है. मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीजापुर-सुकमा जिले के सरहदी इलाके गुंडम और छुटवाई के जंगलों में भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं. मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी को मौके के लिए रवाना किया गया था.

जैसे ही जवान जंगलों में पहुंचे वहां घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया था.

पुलिस का कहना है कि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नक्सलियों को नुकसान हुआ है. घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कई नक्सली मारे गए हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ में सारे जवान सुरक्षित हैं. मौके से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है.

ASP ने ग्रामीण की मौत वाली बात को नकारा है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत होने की जानकारी हमें नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत ग्रामीण पुनेम लखमू का शव गुंडेम गांव में ही रखा गया है. आस-पास के अन्य गांव के ग्रामीण भी इकट्ठा हो रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus