फारुख अली, मलकानगिरी। ओडिशा के मलकानगिरी में आज एक नक्सली ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कल बुधवार को ही पुलिस ने जिले के माथली, कालीमेला और चित्रकोंडा थाना इलाके से 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं 12 नक्सलियों में से आज एक नक्सली ने खुदकुशी कर ली.

बता दें कि पुलिस सभी गिरफ्तार नक्सलियों को बुधवार देर शाम कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी. इस दौरान नक्सली कवासी सोमा टॉयलेट जाने के बहाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित शौचालय में गया. काफी देर बाद भी सोमा बाहर नहीं निकला, तो पुलिस जवानों ने शौचालय की तलाशी ली, जहां सेामा बाथरूम की छत से फांसी पर लटका मिला. आनन-फानन में जवान उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर मलकानगिरी के एसपी जगमोहन मीना का कहना है कि नक्सली द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. गौरतलब है कि कल कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया था.