राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार  विजय कुमार और नक्सल ऑपरेशन डीजी डी एम अवस्थी सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित दोरनापाल पहुँचे. इसके बाद वे नक्सली मूवमेंट को लेकर बैठक कर रहे हैं.

बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के जितेंद्र शुक्ला के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी और सीआरपीएफ, कोबरा के सभी अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं.

इस बैठक में नक्सलियों की वर्तमान मौजूदगी और उनकी स्थिति को लेकर चर्चा चल रही है. इसे देखते हुए नक्सलियों के खिलाफ आगे किस तरह से ऑपरेशन को चलाया जाए इस पर चर्चा हो रही है.

गौरतलब है कि ऑपरेशन प्रहार के बाद से फोर्स का मनोबल ऊँचा हुआ है और लगातार जिले में गश्त ऑपरेशन चलाये जा रहे है. यही वजह से की हाल ही में हुई घटनाओ में शामिल नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.