प्रमोद निर्मल, मानपुर(राजनांदगाव). दुर्ग रेंज के नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी राजनांदगाव जिले के धुर नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. पुलिस कप्तान कमलोचन कश्यप के साथ सड़क मार्ग से यहाँ पहुंचे आईजी सड़क मार्ग से ही मॉनपुर ब्लॉक मुख्यालय से 40 किमी दूर माहाराष्ट्र और बस्तर के बीच घने जंगलों के बीच बसे औंधी पहुंचे. यहाँ से लौट कर वे मानपुर थाने पहुंचे. डांगी ने यहां पुलिस व क्षेत्रीय विकास को लेकर कई अहम बातें कही. उन्होंने कहा कि विकास के बल पर ही नक्सलवाद का खात्मा सुनिश्चित किया जा सकता है. विकास हुआ है और आगे भी होता रहेगा. पुलिस विकास की गाड़ी का इंजन है. जैसे जैसे इंजन आगे बढ़ता जाएगा वैसे वैसे विकास की गाड़ी भी आगे बढ़ती जाएगी.

बिना पुलिस के विकास एक कदम नहीं बढ़ सकता, पुलिस बढ़ाएगी आगे

आईजी ने क्षेत्र में जारी सड़क निर्माणों समेत विकास कार्यों पर माओवादी अड़चनों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि माओवादी समझ चुके हैं कि क्षेत्रीय विकास उनके लिए आत्मघाती है इसलिए विकास कार्यों को निशाना बना रहे हैं. आईजी ने साफ तौर पर कहा कि मॉनपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बिना पुलिस के सड़क निर्माणों जैसे विकास कार्य एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते. पुलिस हर मोर्चे पर विकास कार्यों को सुरक्षा देने के लिए तैयार है. निर्माण एजेंसी को पुलिस के पीछे-पीछे आगे बढ़ने की जरूरत है. पुलिस विकास की गाड़ी को आगे ले जाएगी, निर्माण एजेंसी को चाहिए कि हमसे तालमेल बना कर हमारे पीछे चलते हुए नियत समय मे विकास कार्य सुनिश्चित कराए.

12 सालों में हुआ परिवर्तन, हम सही दिशा में बढ़ रहे है

आईजी रतनलाल डांगी ने मॉनपुर सहित बस्तर क्षेत्र की वर्तमान दृश्य का हवाला देकर इस बात पर बल दिया कि विकास और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा बीते 12 सालों में काफी परिवर्तन हुआ है. सड़के बनी है, सभी थानों कैम्पों में बिजली, मोबाइल टॉवर पहुंची है.

नक्सलगढ़ में तैनात जवानों की हौसला आफजाई

आईजी ने इलाके के अंतिम छोर स्थित औंधी थाने में जवानों के साथ वक्त बिताया. वही बातें कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इसी तरह मॉनपुर थाने में भी जवानों से मुलाकात कर आईजी ने उनका हौसला बढ़ाया. रेंज के शीर्ष अफसर को अपने बीच पाकर जवानों का उत्साह भी बढ़ा है. बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हुए फेरबदल के चलते आईजी जीपी सिंह की जगह रतन लाल डांगी को रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है. नई पदस्थापना के बाद पहली बार आईजी डांगी इलाके में पहुंचे थे.