रायपुर : छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका वर्षों से लाल आतंक का दंश झेल रहा है. नक्सलियों से छिड़ी जंग में अबतक करीब 1 हजार से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं, लेकिन ये लड़ाई थमती हुई नहीं दिख रही है. बीजापुर में शनिवार को पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने देशभर को गम में डूबा दिया है. जवानों की शहादत को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेता और मंत्रियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
राष्ट्र दर्द और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शहीदों को बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. राष्ट्र उनके दर्द और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.
The killing of the security personnel while battling Maoist insurgency in Chhattisgarh is a matter of deep anguish. My condolences to the bereaved families. The nation shares their pain and will never forget this sacrifice.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 4, 2021
read more: Assam Electoral poll: Union Home Minister Address the Citizens of Assam; Slams DMK Chief Stalin
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. मैं उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा. नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी. हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उनके परिवार व देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी व हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे। pic.twitter.com/15rAFAS5uU
— Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2021
राहुल गांधी ने दुख जताया
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीटकर कहा कि छत्तीसगढ़ में युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। लापता जवानों का पता लगाने और उनका बचाव करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने की आवश्यकता है. मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वह घायलों की जल्द से जल्द देखभाल सुनिश्चित करे.
My condolences to the families of the martyrs who sacrificed their lives in combat in Chhattisgarh.
Decisive action needs to be taken to locate & rescue the missing Jawans.
I appeal to the State Govt to ensure best care for a speedy recovery of the injured.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2021
read more: Assam Electoral poll: Union Home Minister Address the Citizens of Assam; Slams DMK Chief Stalin
घायल जवानों के शहादत पर दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घायल जवानों के शहादत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को मेरा नमन. पूरा देश इस घटना पर दुखी एवं आक्रोशित है. देश वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा. ईश्वर इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवारों को संबल दे. घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को मेरा नमन।
पूरा देश इस घटना पर दुखी एवं आक्रोशित है। देश वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा।
ईश्वर इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवारों को संबल दे एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2021
देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ते हुए कार्रवाई में मारे गए हमारे साहसी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि. वे अत्यंत साहस के साथ लड़े और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
Tributes to our courageous security personnel who were killed in action while fighting against the Left Wing Extremists at Sukma-Bijapur border in Chhattisgarh. They fought with utmost courage and their sacrifice will never be forgotten. My deepest condolences to their families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 4, 2021
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?