बीजापुर। नक्सलियों ने कथित ड्रोन हमला मामले में एक बार फिर प्रेस नोट और ऑडियो जारी किया है. इस प्रेस नोट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 4 लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है. नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने प्रेस नोट में कहा कि ये ड्रोन हमला अमित शाह, विजयकुमारर, कुलदीप सिंग, अशोक जुनेजा ने NIA से करवाया है.
इसे भी पढ़ें- IAS हिम शिखर गुप्ता बने राज्य नोडल अधिकारी, रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए मिली है अतिरिक्त ज़िम्मेदारी
नक्सलियों पर ड्रोन हमला !
दक्षिण सब जोनल ब्यूरो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रेस नोट में इतने बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके पहले भी नक्सलियों ने प्रेस नोट और वीडियो जारी किया था. इसमें बस्तर पुलिस समेत जवानों पर गंभीर आरोप लगाया था. नक्सलियों ने कहा था कि 19 अप्रैल दोपहर 3 बजे बीजापुर जिले के बोत्तालंका और पलागुड़ेम गांवों के बीच पुलिस ने ड्रोन के जरिए नक्सलियों पर बमबारी की.
इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब कोरोना लक्षण के आधार पर मरीज़ों को मिलेगा इलाज, ये हैं दवाइयां
ड्रोन हमला कराने का फैसला
3 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का बदला लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पुलिस अधिकारियों ने हमला करवाया है. पुलिस वालों के मनोबल को ऊपर उटाने के लिए और कॉरपोरेट घरों को विश्वास दिलाने के लिए ड्रोन से हमला करने का फैसला किया. यह ड्रोन हमला दर्शाता है कि फांसीवादी लोंगो का राजनीतिक दीवालियपन और आतंकवादी लक्षण का.
सबूत के तौर पर ड्रोन की तस्वीर साझा की
इसके बाद आईजी सुंदरराज पी ने ड्रोन को नकार दिया था. इस पर नक्सलियों ने पलटवार किया. नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि आईजी सुंदरराज के दावे झूठे हैं. इसे हम प्रमाण के साथ साबित कर देंगे. नक्सलियो ने चुनौती देते हुए कहा कि सरकार मध्यवर्तियों को हमारे भेजे, हम उसे बताएंगे कि ड्रोन हमला कहां हुआ है. उसे प्रमाण के साथ दिखाएंगे. नक्सलियों ने बम बारी करने वाले दोनों ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. सबूत के तौर पर मार गिराए ड्रोन की तस्वीर भी जारी की है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पहली बार नक्सलियों पर हुआ एयर स्ट्राइक: माओवादियों पर गिराए गए 12 बम, जारी की गई तस्वीरें
बता दें कि एयर स्ट्राइक के आरोप पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा था कि यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. बीते दिनों में अपना आधार क्षेत्र पैर के नीचे से खिसकने से सीपीआई माओवादी संगठन बौखलाहट में निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना, तोड़फोड़, आगजनी जैसे जनविरोधी और विकास विरोधी हरकत को अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी पढ़े- नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक का मामला: जानिए IG पी सुंदरराज ने क्या कहा ?
आईजी सुंदरराज ने कहा था कि वास्तविकता यह है कि अब तक हजारों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल वाहन और मशीनों को जलाना जैसी कायराना हरकत नक्सली कर चुके हैं. जनविरोधी और विकास विरोधी हरकत को अंजाम देकर वो झूठी ताकत का प्रदर्शन कर रहे है. अमानवीय माओवादी संगठन का खात्मा बहुत जल्दी होगा. बस्तर की जनता को माओवादियों के आतंक से बहुत जल्दी मुक्ति मिलेगी.
सुनिए ऑडियो-
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे
- Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video