पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। विधानसभा चुनाव से पहले नीलावाया नक्सली हमले में शामिल दो लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीआरजी और पोटाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नीलावाया के जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली केशा कोहराम पर 2 लाख रूपए का इनाम और यह दरभा डिविजिन एक्शन टीम का सदस्य था. इनामी नक्सली हत्या, लूट, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमले जैसे 9 बड़े घटनाओं में शामिल था. जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. यह कार्रवाई अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली कैम्प में तैनात जवानों की है.

इन बड़ी घटनाओं में था शामिल

  • 2018 में ग्राम माडेंदा पुलिया के पास पगडण्डी रास्ते में प्रेशर आईईडी लगाने में शामिल था.
  • 2018 ग्राम अरवे नीलावाया के बीच मलांगिर नदी के किनारे गड्डा खोदकर लोहे का नकीला राड़ लगाये थे, जिसमें 1 ग्रामीण महिला घायल हो गई थी.
  • 2018 ग्राम नीलावाया सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर निकले जिला बल एवं सीआरपीएफ पर नक्सलियों ने हत्या एवं हथियार लूटने नियत से अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें 1 पत्रकार और 3 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे.
  • 2019 कोदापारा एवं कमलपोस्ट के बीच जंगल में आईईडी ब्लास्ट करना और पुलिस पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. जिसमें 1 पुलिस जवान शहीद हुआ था.