Naxalites Encounter Update : सुरेश परतागिरी, बीजापुर। जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त पुलिस अभियान के दौरान एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन वर्दीधारी पुरुष माओवादियों को मार गिराया है. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.
बीजापुर DRG, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम को माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्चिंग अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के दौरान, 08 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे रेखापल्ली और कोमठपल्ली के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान मुठभेड़ के बाद मौके से 3 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए. साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने 1 SLR राइफल, 1 स्नाइपर हथियार, 1 12 बोर राइफल, 2 भरमार रायफल समेत अन्य आर्म्स और एम्यूनिशन भी बरामद किए हैं.
मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और आसपास के इलाकों में अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक