कांकेर. जिले से बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है. नक्सलियों ने एक बार फिर कायरता का परिचय देते हुए आईडी ब्लास्ट किया है. हादसे में एसएसबी का एक जवान घायल गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल जवान का अंतागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रायपुर रेफर किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार ताडोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा कैंप के पास जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लिए माओवादियों ने पहले से ही आईडी प्लांट कर रखा था. सर्चिंग के दौरान एसएसबी के 1 जवान जीपी सुरेंद्र का पैर आईडी पर पड़ने से जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद जवान को गंभीर चोट आई.

ब्लास्ट के कुछ देर बाद नदी के दूसरे छोर पर पहले से ही घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया. जवानों ने भी माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की ओर भाग खड़े हुए. घटना स्थल की सर्चिंग की जा रही है.

जानकारी के अनुसार जवानों और नक्सलियों के बीच करीब 15 से 20 मिनट तक मुठभेड़ हुई है. घटना की पुष्टि कांकेर SP शलभ सिन्हा ने की है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला