राजीव मिश्रा. भिलाई. नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 100 देशी कारतूस मिलने के बाद आरोपी खुद ही अपराधी बन गया. विगत 9 सालों से देशी कट्टा के जरिये लोगों को डराता-धमकाता था. राहगीरों से लूटपाट करता था. हथियार दिखाकर पैसों की उगाही करता था. बात-बेबात हवा में फायरिंग कर देता था. आरोपी की लंबे समय से पुलिस पतासाजी में जुटी हुई थी. आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

आपको बता दें कि साल 2009 में 2 जून को भिलाई के एक तालाब में नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था. इसके बाद पुनः उन्हीं दिनों उसी तालाब में मछली पकड़ने गए युवक रविन्द्र को 100 से अधिक देशी कट्टा मिल गया. हथियारों का जखीरा पाकर युवक का मन डोल गया. एडिशनल एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि युवक ने हथियार मिलने की सूचना पुलिस को नहीं दी. सभी हथियार घर ले गया था. बाद में हथियारों का खुलकर इस्तेमाल करने लगा और अपराधी बन चुका था.