शिवा यादव, सुकमा. प्रदेश में प्रथम चरण चुनाव में मतदान करने के लिए मजह कुछ दिन शेष रह गए हैं . इसके साथ ही माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास कर रही है. मामला कोंटा थाना क्षेत्र के फन्दीपुरा गांव का है. जहां नक्सलियों ने पोस्टर बैनर चस्पा किया है नक्सलियों ने लिखा है कि यदि कोई मतदान करेगा, उसे जन अदालत में सख्त सजा दी जाएगी. धमकी भरे पोस्टर के बाद ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पोस्टर की सूचना मिलते है जवानों के द्वारा पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है.

माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा लगातार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करते आ रहे हैं . मतदान को लेकर ग्रामीणों में इस बात को लेकर भय बना हुआ है. वहीं प्रशासन के द्वारा नक्सली क्षेत्र में सुगम मतदान के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में मतदान कराने की तैयारी की जा रही है. वहीं प्रशासनिक अमले ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए सुरक्षा का भरोसा  दिलाया है.

सड़क हमला कर सकते है माओवादी

मतदान प्रक्रिया के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं . वहीं नक्सल प्रभावित जिलों में ग्रामीणों क्षेत्रों में ज्यादा परेशानी का समना करना पड़ सकता है. आये  दिन ओछी हरकत करने वाले नक्सलियों से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है.

नेताओं को मार भगाने की बात 

नक्सली के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं को मार भगाने का दबाव बना रहे हैं . साथ ही नक्सलियों के द्वारा यह भी कहा गया है कि नेताओं को पकड़ कर जन अदालत  में लाने की बात कही गयी  है. वहीं प्रशासन के द्वारा जंगल के चप्पे चप्पे में खुफिया तंत्र से सुरक्षा की जा रही है. नक्सलियों से निपटने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले माओवादी संगठन के सदस्यों पर नजर बनाई जा रही है.