पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. एक बार फिर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 3 लाख की इनामी महिला और 1 लाख की इनामी नक्सली समेत 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों नक्सलियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिऱफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूट, आगजनी जैसे कई नक्सल घटनाओं को शामिल थे.
सभी गिरफ्तार माओवादियों द्वारा क्षेत्र में माओवादियों के भ्रमण के दौरान संत्री ड्यूटी करना, रोड खोदना, गांव वालो को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना, भोजन व्यवस्था करने का काम करते थे. पकड़े गए नक्सलियों में 3 लाख इनामी महिला नक्सली मीना तेलाम (सप्लाई टीम प्रभारी), मंगले तेलाम (LOS सदस्य), भीमा कुंजाम (DKMS सदस्य), 1 लाख रुपए का इनामी दशमन कवासी (जनमिलिशिया कमाण्डर) शामिल है.
हाल ही के इन घटनाओं में भी थे शामिल
- भांसी-दन्तेवाड़ा मार्ग के मध्य धुरली के पास 2 बस, 1 ट्रक में आगजनी.
- एक व्यक्ति की हत्या करने की घटना में शामिल थे.
- ग्राम कमालूर-भांसी के मध्य रेलवे मार्ग को काट कर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना में शामिल थे.