दंतेवाड़ा। नक्सली एक बार फिर झीरम कांड जैसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इंटेलीजेंस को मिली सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. नक्सलियों की नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सैकड़ों की संख्या में जवानों को मौके पर भेज दिया गया है. जहां जवानों की एक छोटी टुकड़ी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख रुपये के ईनामी नक्सली देवा को मार गिराया है. मृतक नक्सली 26 नम्बर प्लाटून का डिप्टी कमांडर था. हालांकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा पुलिस पार्टी अभी भी जंगल की भीतर डेरा डाले हुए है.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक फोर्स को सूचना मिली थी कि जगदलपुर सुकमा रोड में झीरम घाटी की तरह ही कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली बलांगीर और कटे कल्याण एरिया से लोगों को जमा कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस के पास दुबारा एक और सूचना मिली कि पोटावी और भूसारास होते हुए नक्सली कटे कल्याण में घुस रहे हैं. इस सूचना पर 400 जवान 15-20 के ग्रुप में सोमवार की देर रात भेजा गया.

ईनामी नक्सली देवा

एसपी के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे एक सहायक आरक्षक को हार्ट अटैक आ गया, उसको रेस्क्यू कर ही रहे थे कि साढ़े सात बजे एक पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ शुरु हुई. दोनों तरफ से तकरीबन घंटे भर तक गोली बारी होती रही. उस पार्टी में 20 लोग ही थे इस वजह से नक्सलियों की घेराबंदी नहीं कर सके. एक देवा मुचाकी नाम का नक्सली मारा गया है. जिसकी प्लाटून नंबर 26 का डिफ्टी कमांडर के रुप में पहचान हुई है. जो एसएलआर पकड़ता था उसकी बॉडी से दो मैग्जीन रिकवर हुई है. दो इंसास के मैग्जीन भी मिले हैं.

अभिषेक पल्लव के मुताबिक रास्ते में कई जगह खून के निशान मिले हैं. जिससे यह माना जा रहा है कि और कई नक्सली मारे गए होंगे या फिर घायल हुए हैं. अभी भी कुछ टीमें अंदर हैं हो सकता है कुछ और भी सफलता मिले. एसपी के मुताबिक 30 से 40 नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी.