सुशील सलाम, अन्तागढ़. क्षेत्र में माओवादी संगठन ने एक बार फिर नक्सल इलाकों में दहशत फैलान शुरु कर दिया. अन्तागढ़ क्षेत्र सिकसोड़ थाना अंतर्गत छोटे बोदली गांव में नक्सलियों ने शनिवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दिया. हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सरपंच पति को पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप को लेकर घटना का वारदात को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली संगठन से जुड़े लोग नक्सलियों तक मुखबिरी करते है. जिसके बाद नक्सली गांव में आकर घटना को अंजाम दे रहे है. छोटे बोदली गांव बड़ी संख्या में आये नक्सलियों ने, लाल साय दुग्गा को गांव से अगवा कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि चुनाव के समय माओवादी संगठन के दहशत गर्द सदस्यों ने हिसंक घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया है. वहीं आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीण घरो में कैद होने को मजबूर हो रहे है. घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने गांव  से लगे जंगली क्षेत्र में नक्सलियों की सर्चिंग के लिए जुट गई है.

ग्रामीणों ने कहा कि बड़ी संख्या में आये नक्सलियों ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के लिए कहा है. वहीं एसपी कन्हैया लाल धुव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ा दिया है.