सुशील/प्रमोद/शिवा, कांकेर. पिछले एक सप्ताह से नक्सलियों द्वारा एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें अब तक कई जवानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है तो कुछ जवाना अभी अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे है.​बिती रात भी नकसलियों ने ऐसी ही कुछ हिसंक वारदात को अंजाम देते हुए जमकर उत्पात मचाया.

जिओ के टावर में लगाई आग

नक्सलियों ने अन्तागढ़ में सांसद के फार्म हाउस में उत्पात मचाने के बाद अब दुर्गुकोंदल ब्लॉक के कोंडे में मोबाइल टावर को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगा दी है. साथ ही मौके पर पर्चे फेक कर 25 मई को बंद का आव्हान किया है.

बतादें कि बिती रात नक्सलियों ने विस्फोट कर जिओ का टावर उड़ा दिया है. दुर्गुकोंदल के कोंडे क्षेत्र में विस्तार के लिए टावर लगाया गया था. यह जिओ का टावर बीएसएफ कैम्प से महज 1 किलोमीटर की दूरी में लगा था. बहरहाल दुर्गुकोंदल थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने देर रात कोंडे गांव पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही मौके पर पर्चे फेक कर 25 मई को बंद का आव्हान किया है. घटना स्थल से 1 किलोमीटर  की दूरी पर ही बीएसएफ का कैम्प भी है. नक्सलियों के द्वारा लगातार दूसरे दिन जिले में उत्पात मचाया गया है.

दुर्गुकोदंल के थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक नक्सलियों की संख्या पता नहीं चल सका है.

ब्लास्ट में एक जवान शहीद

इसके अलावा नक्सलियों ने दोरनापाल पुसवाड़ा क्षेत्र में अंजाम दिया है. जहां पुलिया निर्माण की जगह पर बने डायवर्सन पार करते हुए कोबरा 206 के जवानों को नक्सलियों ने अपना शिकार बनाया. नक्सलियों यहां आईडी ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में आने से एक एएसआई घंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस शहीद एएसआई का नाम राजेश बताया जा रहा है.

फॉरेस्ट डिपो में लगाई आग

एक अन्य घटना को नक्सलियों में मोहला मानपुर में भी जमकर उत्पात मचाया है. यहां उत्पात मचाते हुए नक्सलियों ने फॉरेस्ट डिपो में रखे लकड़ियों और बांस में आग लगा दी. साथ ही गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ के विरोध में 25 मई को नक्सलियों ने बंद का आव्हान किया है.