पवन दुर्गम, बीजापुर। बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर चिन्नाकोडेपाल के पास आज आईईडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन का जवान लक्ष्मण राव घायल हो गए. फिलहाल घायल जवान का इलाज बीजापुर के जिला अस्पताल में चल रहा है. हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर है. लेकिन जवान का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल जवान को जगदलपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि इसी जगह पर 2010 में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की बुलेट प्रूफ गाड़ी को अपना निशाना बनाया था. वाहन में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था. जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे. और अब फिर से नक्सलियों ने इसी जगह पर आईईडी ब्लास्ट कर जवान को अपना निशाना बनाया है.