कांकेर. बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने नक्सलियों को चेतावनी दी है कि बार बार आत्मसमर्पण की अपील करने के बाद भी जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे है उन नक्सलियों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पांच और नये थानों का निर्माण कराया गया है. जिसका उद्घाटन आज आईजी विवेकानंद सिन्हा द्वारा किया गया. ये पांच थाने पखांजूर, बड़गांव, बांदे, छोटेबेठिया और प्रतापपुर में बनाये गये हैं. इन थानों के निर्माण में लगभग दो करोड़ की लागत आई है.

इस अवसर पर बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने पुलिस अफसरों को जनता के साथ मिलकर बेहतर काम करने की नसीहत दी. इस बीच बस्तर आईजी ने इलाके में सक्रिय नक्सलियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील लगातार की जा रही है, उसके बाद भी आत्मसमर्पण नहीं करने की सूरत में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा.

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मल्लिक, डीआईजी रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

गौरतलब है कि नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए लगातार शासन नई नई योजनायें बना रहा है. जिसके अंतर्गत जहां एक ओर इन नक्सलियों को हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आत्मसमर्पण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हिंसा ना छोड़ने वाले नक्सलियों को सर्चिंग के दौरान मार गिराया जा रहा है.