पकंज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले पालनार से समेली के बीच नक्सलियों ने पेड़ में बैनर-पोस्टर बांध कर सरकार को चेतावनी दी है. बैनर में 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह जोश-खरोश से मनाने की बात लिखी है.

स्थानीय निवासियों को पुलिस की आत्मसमर्पण नीति ठुकराने और सरकार की जनविरोधी दोहरी नीति का विरोध करने कहा है. बता दें कि ये बैनर दरभा डिवीजन के मलंगीर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जारी किया है.