दंतेवाड़ा।
नक्सलियों का अस्थाई राजधानी कहे जाने वाले अबूझमाड़ के कोहकामेटा में विकास की गति को तेजी से बड़ते देख नक्सलियों ने बड़ा उत्पात मचाया . बीती रात नक्सलियों ने निर्माणाधीन 5 भवनों को क्षतिग्रत कर दिया. नये भवनों के निर्माण को लेकर लगातार विरोध जता रहे नक्सलियों की करतूत से गाँव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण डरे सहमे से नजर आ रहे है.  नवीन निर्माणाधीन भवनों में ग्राम पंचायत भवन, उपस्वास्थ केंद्र , ट्रांजिस्ट हास्टल, ग्रंथालय और कम्प्यूटर  कक्ष शामिल है.  2007 में भी नक्सलियों ने यहाँ के स्कूल भवन को छतिग्रस्त कर दिया था.

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर अति संवेदनशील क्षेत्र कोहकामेटा में शासकीय निर्माणाधीन 5 भवनो में नक्सलियों ने बीती रात की तोड़फोड़ कर  भवनों में लगे दरवाजे खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जब से नवीन ब्लाक के रूप में कोहकामेटा की घोषणा हुई है, तब से नक्सली बौखलाए हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे. पिछले महीने कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कुकुर नदी में बने पुल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.  जिसके बाद यह दूसरी यह बड़ी घटना है जिसे नक्सलियों  ने अंजाम दिया है.   उक्त घटना में 30-40 नक्सलियों के शामिल होने की खबर है जो बीती रात 10 से अलसुबह 4 बजे तक उत्पात मचाते रहे.

सूत्रों की मानें तो 7 सितम्बर को जिले के कलेक्टर, एसपी समेत आला अधिकारी मोटर साइकिल से जाकर सड़क, पुलिया और भवनों का निरीक्षण किया था.  इसे नक्सली पुलिस स्टेशन खोलने की बात समझ इन भवनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.