सुकमा. एक बार फिर लाल आतंक की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों ने नागाराम में 8 परिवार की बैठक लेकर परिवार धमकी भरी चेतावनी दी है. साथ ही बाकी लोगों को गांव से बाहर जाने में भी प्रतिबंध लगाया है. वहीं इस बैठक में 20 से 25 हथियार बंद नक्सली मौजूद रहे.

बता दें कि, गांव के कई युवा जिला पुलिस और सीआरपीएफ बल में काम कर रहे हैं. ऐसे में जवानों के 8 परिवारों के सदस्यों की नक्सलियों ने बैठक लेकर अपने वापस गांव बुलाने का फरमान जारी किया. साथ ही ऐसा ना करने पर गांव छोड़ने की धमकी दी. इतना ही नहीं गांव के लोगों के बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है. साथ ही पुलिस में काम कर रहे लोगों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जिसके बाद से लोगों के बीच खौफ का माहौल है.