रायपुर। 1 सीजी नेवल यूनिट, एनसीसी रायपुर के कैडेट कैप्टन राहुल वर्मा ने विशाखापट्टनम में आयोजित अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.शिविर में देश भर के 14 निदेशालयों के नौसेना कैडेटों ने भाग लिया था.
कैडेट कैप्टन राहुल वर्मा की इस उपलब्धि पर कमांडर कमांडिंग ऑफिसर (भारतीय नौसेना) 1सी जी नेवल यूनिट एनसीसी, रायपुर श्रवण कुमार खुंटिया ने सुंदर नगर स्थित नेवल एनसीसी ऑफिस में शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैडेट ने न केवल एनसीसी इकाई को गौरवान्वित किया है, बल्कि एमपी एंड सीजी निदेशालय के साथ अपने कॉलेज के नाम को भी रौशन किया है.
यूनिट के मुख्य प्रशिक्षक पेटी ऑफिसर टी प्रकाश ने कैडेट को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल ऐसी उपलब्धियों से है, जो प्रशिक्षण कर्मचारियों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सार्थक कर रहा है. कमांडिंग ऑफिसर द्वारा दिए गए सम्मान समारोह में कैडेट्स को प्रतिस्पर्धा के लिए प्रशिक्षित करने वाले पेटी ऑफिसर भूपेंद्र सिंह चौहान, हरबंधु बेहरा, चंदन राय, प्रदीप शर्मा, देवी लाल भी मौजूद थे.