रायपुर. एनडीआरआई करनाल के वैज्ञानिक डॉ. सचिनंदन कल रविवार शाम 4 बजे प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता लेकर डेयरी अनुसंधान के संबंध में जानकारी देंगे. साथ ही पेटेंटेड टेक्नोलॉजी पर भी प्रकाश डालेंगे.

आपको बता दें कि डॉ. सचिनंदन ने ए-1 ए-2 की टेक्नोलॉजी विकसित किया है. राजधानी के तात्यापारा में स्थित ए-2 मिल्क संस्थान देश की एकमात्र इकाई है जिन्हें राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा ए टू मिल्क का डीएनए के माध्यम से टेस्ट कर प्रमाणित करने का अधिकार एवं गाय और भैंस के दूध को प्रमाणित करने हेतु एंड टेक्नोलॉजी का अधिकार प्राप्त है.