नीमच। शहर में अचानक हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में अफरा-तफरी मच गई. खुले परिसर में रखी उपज को बचाने के लिए किसानों ने कई जतन किए. बावजूद किसान अपनी मेहनत को बारिश के पानी से बचा नहीं पाए. इससे किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है.
नीमच शहर के आसमान में गुरुवार सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा रखा था. सर्द हवाओं का सितम जारी था. इसके साथ ही सुबह लगभग 10 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. देखते ही देखते यह बूंदाबांदी का दौर झमाझम बारिश में बदल गया. अचानक जोरदार बारिश से कृषि उपज मंडी में अफरा-तफरी मच गई. यहां खुले परिसर में रखी किसानों की उपज भीग गई.
मंडी में सबसे अधिक आवक सोयाबीन और मूंगफली की फसल रही, जिन्हें अधिक मात्रा में नुकसान पहुंचा है. इसके अतिरिक्त अन्य उपज भी बारिश के पानी में भीग गया है. उपज भीगने से किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति आक्रोश है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक