मुंबई. एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है. जिसके बाद से ही नीरज चोपड़ा को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी नीरज की जर्नी की सराहना की है. नीरज चोपड़ा के घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन यहां तक पहुँचने के लिए नीरज चोपड़ा को अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करना पड़ा है.

12 साल में 90 किलो के थे नीरज

अब इतने फीट दिखने वाले नीरज चोपड़ा का वजन बचपन में बहुत ज्यादा था. वे 12 साल की उम्र में ही 90 किलो के हो गए थे. इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा वजन किसी भी बच्चे के लिए सामान्य नहीं. ओबेसिटी का सामना करने के बाद भी नीरज ने खुद को ट्रॉन्सफॉर्म करने की ठानी और आज हकीकत सबके सामने है.

इसे भी पढ़ें- पवित्रा पुनिया के साथ रिश्ते को लेकर Pratik Sehajpal ने कही ये बात, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब …

अर्जुन कपूर ने दी बधाई 

इसी कड़ी मेहनत का नतीजा है, जो आज नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी उन्हें बधाई दी है, जो खुद मोटापे की समस्या से जूझ चुके हैं. एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में नीरज की एक फोटो शेयर की है. ये किसी न्यूज पोर्टल द्वारा लिखा गया आर्टिकल है.

इस आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अर्जुन ने कहा कि- मोटापे से सामना करना शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत थकाऊ होता है. इस लड़के ने ना सिर्फ अपना मोटापा कम किया, बल्कि इसने देश के लिए गोल्ड मेडल भी जीता. नीरज आप मेरे लिए और पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का श्रोत हैं.

इसे भी पढ़ें- IPL 2021 : BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब गेंदबाज नहीं कर पाएंगे ये काम …

अर्जुन कपूर का ट्रॉन्सफॉर्मेशन भी है इंस्पिरेशन

किसी से छिपा नहीं है कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी एक समय में काफी मोटे हुआ करते थे. उनका वजन 150 किलो हो गया था. मगर बॉलीवुड में आने की ललक ने उनका मनोबल बढ़ाया और उन्होंने अपने वजन पर काबू पाया. कई सारे ऐसे एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में रहे हैं जिन्होंने मोटापे को मात दी है. मगर बचपन की अवस्था में मोटापे को मात देकर 23 साल की उम्र में देश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाना वाकई में किसी चमत्कार जैसा लगता है जिसे नीरज ने सच कर दिखाया है.