रायपुर. आज इंटेलिजेन्स ब्यूरो की परीक्षा रायपुर के कई सेंटर्स में आयोजित थी. इसमें से एक जयनारायण पांडेय स्कूल में भी ये परीक्षा आयोजित की गयी थी. जहाँ भारी लापरवाही सामने आयी है. छात्रों ने समय से पहले ही उत्तरपुस्तिका वापस लेने का आरोप प्रबंधन पर लगाया है.

इनका कहना है कि परीक्षा के लिए 10  बजे का समय सुनिश्चित था. लेकिन प्रश्न पत्र 10 .15  बजे बाटें  गए और छात्रों का आरोप है की देर से प्रश्नपत्र बांटने के बाद उनसे ठीक 11  बजे पेपर ले लिया गया. जिससे उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल पाया.

मामले में जब इंटेलिजेंस ब्यूरो के परीक्षक से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया और कमरा बंद करके अंदर बैठे रहे. जिस स्कूल में परीक्षा आयोजित हुयी थी ,वो स्कूल प्रबंधन भी किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार कर रहा है.

छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन इस मामले में बेतुके तर्क दे रहा है. स्कूल प्रबंधन का कहना है की छात्र तैयारी करके नहीं आये थे और अब हंगामा कर रहे हैं.

छात्रों ने इस सम्बन्ध में एप्लीकेशन भी दिया जिसे स्वीकार नहीं किया गया है. बहरहाल मामला गंभीर है.