रवि गोयल, सक्ती। जिले के ग्राम मलदा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां डेढ़ साल का मासूम शिवांश कश्यप घर के पीछे बने कचरा फेंकने वाले गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से बच्चे की डूबने से मौत हो गई। यह मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, बच्चा दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन काफी देर तक कोई पता नहीं चला। बाद में जब परिजन गड्ढे के पास पहुंचे तो वहां पानी में बच्चे की लाश तैरती मिली।
इस पूरे मामले ने लोगों का एक बार फिर से लापरवाही की ओर ध्यान खींचा है। घर के आसपास खुले गड्ढों में पानी भरा रहने की स्थिति छोटे बच्चों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। ऐसे जगहों से बच्चों को दूर रखना बेहद ज़रूरी है। अगर समय रहते परिजनों की नज़र मासूम पर पड़ जाती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से घर में मातम पसर गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें